Powered By Blogger

रविवार, 28 अक्तूबर 2012

वाल्मीकि जयंती पर एक विचार गोष्ठी !

मीरानपुर कटरा,शाहजहांपुर! मानवता हिताय सेवा समिति के द्वारा आदर्श बाल विद्यालय इण्टर कालेज मेँ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसका विषय था-'जातिवाद का प्रजातंत्र मेँ फैला जहर'.
इस अवसर पर समिति हेतु सदस्यता अभियान चलाने पर भी विचार किया गया.समिति के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु'
ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य है सर्वोच्च ज्ञान के आधार पर सभी प्राणियोँ मेँ एकत्व का भाव लेकर चलना तथा जातिवाद से प्रभावित मानवीय आचरणोँ पर चोट करना.इसके लिए आनलाइन इण्टरनेट से भी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.सर्वोच्च ज्ञान के आधार पर हम सब सजीव पचास प्रतिशत ब्रह्मांश अर्थात आत्मा व पचास प्रतिशत प्रकृतिअंश है.जिसकी कोई जाति नहीँ जिसका कोई मजहब नहीँ.सार्वभौमिक ज्ञान को प्राप्त हुए बिना हम अपूर्ण हैँ तथा जातिवाद की भावना मेँ जीना एक विकार है.जो प्रजातंत्र के लिए एक जहर है.कोषाध्यक्ष सुजाता देवी शास्त्री ने कहा जातिवाद कलंक है.

विचारगोष्ठी का संचालन खुशीराम वर्मा व अध्यक्षता अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु' ने की.इसमेँ रुकुम सिंह.मनोज.राजकुमार,शेरसिह,विशाल मिश्रा.वैभव सक्सेना आदि उपस्थित थे .

----------
Sent from my Nokia Phone

कोई टिप्पणी नहीं: