Powered By Blogger

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

आखिर हम किस प्रत्याशी को चुनें???मजबूत देश से मतलब क्या है??

आज कुछ लोग कहते फिर रहे है कि देश को मजबूत करने हेतु वोट दीजिए, लेकिन---

मजबूत देश का मतलब क्या है???
@जातिवाद मुक्त भारत??
@बेरोजगारी मुक्त भारत??
@खाद्य मिलावट मुक्त भारत???
@ शराब मुक्त भारत??
@हिंसा मुक्त भारत??
@शोषण मुक्त भारत??
@अन्याय मुक्त भारत??
@दहेज मुक्त जातीय विवाह मुक्त भारत??
@संविधान प्रेमियों को आरक्षण हीन मुक्त भारत??
@मानवता प्रेमियों को आरक्षण हीन मुक्त भारत??
@सरकारी नौकरियों में समाज सेवा प्रेमियों को वरीयता हीन मुक्त भारत???
@आदिवासियों का शोषण मुक्त भारत??
@वार्ड/गांव/शहर/आदि में कम आबादी वाली जातियों के शोषण मुक्त भारत??
@उन गलियों से मुक्त भारत जो जातियां भी हैं???
@जेलों में बंद निर्दोष (सबूत के अभाव में) कैदियों  को अन्याय मुक्त भारत???
@प्राइवेट कर्मचरियों/अध्यापकों के शोषण /नियमहीनता से मुक्त भारत???
@पूंजीवाद मुक्त भारत???
@धर्म स्थलों में धन संचय मुक्त भारत??
@अन्य

#सौजन्य से::अशोकबिन्दु

www.ashokbindu.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: