अनन्त यात्रा में, प्रकृति अभियान में प्रति पल सृजन व विध्वंस है।प्रतिपल संक्रमण व साहचर्य है,क्षय है। प्रकृति में परिवर्तन है, विकार है।अपरिवर्तन भी है अविकार भी है। वर्तमान जीवन सन्तुलन है। वर्तमान जीवन में परिवर्तन असन्तुलन है।
ऋषि मुनियों का दर्शन ही सनातन के लिए प्रेरणा है।90प्रतिशत सृष्टि महर्षि कश्यप से है।
सत्र 2020-21 ई0 ने मानव की जीवन शैली को प्रभावित किया है। जिसका कारण कोरोना संक्रमण रहा। ये अभी पांच साल हमें और प्रभावित करने वाला है।
उखड़े हुए पौधे की तरह जीवन किसका हुआ है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें