हमारा विधायक कैसा हो ?हम चाहते हैँ कि हमारा विधायक चुनाव से पूर्व अपना व्यक्तिगत घोषणापत्र नोटरी शपथपत्र के साथ नामांकन के वक्त जमा करे,जिसमेँ यह हो कि यदि मैँ अपने घोषणापत्र के अनुसार कार्य करने मेँ असफल रहा तो अपने पद से इस्तीफा दे दूँगा . नामांकन से पूर्व मेरा विधायक अपना नारको परीक्षण , ब्रेन मेपिँग ,आदि जांच कराकर उसकी रिपोर्ट नामांकन पत्र के साथ जमा कर चुका होगा . वह अपने क्षेत्र की जनता के साथ जाति ,मजहब ,वोट राजनीति ,आदि के आधार पर भेदभाव न कर संवैधानिक दायरोँ मेँ रहकर कार्य करेगा . उसके विधिसाक्षर होने के नाते विधानसभा मेँ उसकी शपथ मात्र एक औपचारिकता नहीँ होगी.वोट की राजनीति से ऊपर उठ कर वह प्रति विधान सभा सत्र मेँ क्षेत्र की समस्याओँ को अनिवार्य तौर पर रखते हुए बाढ़ प्रकोप,खाद्य मिलावट ,दूध मिलावट ,नकली दवाईयोँ,आदि पर अपनी बात दमदारी से कहेगा .पुवायां तहसील को जिला बनाने व रुहेलखण्ड राज्य के प्रस्ताव को विधान सभा मेँ अवश्य रखेगा .यदि थाने की राजनीति करना विधायक का कानूनी कर्तव्य नहीँ है तो वह थाने की राजनीति कदापि नहीँ करेगा .
अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु '
----------
Sent from my Nokia Phone
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें