Powered By Blogger

शुक्रवार, 10 जून 2011

बाबा रामदेव आन्दोलन में पहला शहीद!

04 जून से काला धन व भ्रष्टाचार को लेकर प्रारम्भ हुए आन्दोलन व अनशन मेँ पहला शहीद कौन है?मेरे संज्ञान में - सुखूराम पटेल.



छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बाबा रामदेव के समर्थन में धरना दे रहे एक किसान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पुलिस के अनुसार दुर्ग जिला मुख्यालय के पटेल चौक पर पतंजलि योग समिति द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं बाबा रामदेव के समर्थन में आयोजित धरने में बेरला क्षेत्र का किसान सुखूराम पटेल (62) भी शामिल था. रविवार दोपहर उसकी तबीयत खराब हो गयी.किसान को अस्पताल लेजाया गया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.



सुखूराम पटेल को श्रद्धांजलि के साथ बाबा रामदेव के स्वस्थ रहने की कामना करता हूँ.देश को उनकी जरुरत है.वे देश के भविष्य निर्माता हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: