From: vikas saini
Date: 2011/6/25
Subject: Fw: आठवीं फेल बाबा और ये पढ़े लिखे. लोग ......
To: vikas Gmail vikas Gmail
--- On *Sat, 25/6/11, balraj ji
From: balraj ji
Subject: Fw: आठवीं फेल बाबा और ये पढ़े लिखे. लोग ......
To:
Date: Saturday, 25 June, 2011, 4:36 PM
--- *शनि, 25/6/11 को, balraj ji
द्वारा: balraj ji
विषय: Fw: आठवीं फेल बाबा और ये पढ़े लिखे. लोग ......
To:
दिनांक: शनिवार, 25 जून, 2011, 4:33 PM
--- *शनि, 25/6/11 को, balraj ji
द्वारा: balraj ji
विषय: आठवीं फेल बाबा और ये पढ़े लिखे. लोग ......
To:
दिनांक: शनिवार, 25 जून, 2011, 9:52 AM
आठवीं फेल बाबा और ये पढ़े लिखे. लोग ......
इधर रामदेव और उनके आन्दोलन पे काफी कुछ लिखा जा रहा है ....एक बात पे सभी
लेखक सहमत है ...फिर वो चाहे अंग्रेजी के हों या हिंदी के .....कि बाबा आठवीं
फेल है ......8th drop out .....अब मैं आपको बता दूं कि बाबा ने स्कूल ( अगर आप
उसे स्कूल मानें तो ) आठवीं में छोड़ दिया और गुरुकुल खानपुर चले गए .........
फिर वहां 20 साल तक उन्होंने संस्कृत का व्याकरण , litrature और दर्शन शास्त्र
...philosophy पढ़ा .......संस्कृत की पढ़ाई अष्टाध्यायी से शुरू होती है और
महाभाष्य पे ख़तम पे होती है .इसमें बेहद brilliant students भी कम से कम दस
साल लगाते है ..वैसे महाभाष्य के लिए तो सुना है की 20 साल भी कम हैं .....और
महाभाष्य पढ़े student के सामने ये PhD लोग बच्चे लगते हैं ......अब हमारे
मीडिया के ये पढ़े लिखे ( BA ) भाई लोग अगर बाबा को आठवीं फेल लिखते हैं अगर ,तो
उनकी बुद्धि पर तरस आता है मुझे ......बीस साल तक संस्कृत litrature और grammar
पढ़ा लिखा आदमी ....उसे ये लोग 8th dropout लिखते हैं ......यानि संस्कृत कोई
subject ही नहीं और पढ़ा लिखा वो जो कॉलेज से BA की डिग्री ले ........और एक बात
बता दूं आप लोगों को ...पिछले ,महीने मुझे एक हफ्ता एक गुरुकुल में रहने का
मौका मिला ...वहां का स्टुडेंट रोज़ सुबह 3 .45 पे उठता है .........और कोई
उठाता नहीं है जनाब ....अपने से उठता है ......रोज़ 8 से 10 घंटे स्वाध्याय
करता है .....10 साल तक .......exam गुरु जी लेते हैं..... कहीं से कोई
question पेपर नहीं आता .......नक़ल मार के कॉपी नहीं भरता है .......और संस्कृत
litrature और philosophy पढने के लिए तो 50 साल भी कम हैं .
जहाँ तक बात योग की है तो योग मात्र चार आसन और deep breathing मात्र नहीं है
......ये एक जीवन दर्शन है ........यानि एक संपूर्ण जीवन शैली है ....जो आपके
thought process और stress level को regulate करती है ...आपके life style में
changes लाती है .......अब आपकी पूरी medical science खुद कहती है की सारी
problems की जड़ ये stress और life style ही है .....इसे योग से ठीक किया जा
सकता है ........योग को इस से सरल भाषा में नहीं समझाया जा सकता .......पर इसे
फील करने के लिए आपको इसे करना पड़ेगा ....इस से पहले मैं भी ये सारी बातें
सिर्फ सुनता था .......पिछले एक महीने से योग कर रहा हूँ ....6 किलो वज़न कम हो
चुका है ....बिना किसी dieting के.........स्ट्रेस गायब है जिंदगी से
........मैं अपने जीवन में आनंद महसूस कर रहा हूँ ...वैसे मैंने सुना है की
आनंद की अनुभूति कोकीन का shot लेने के बाद भी होती है .......अब ये आप को
decide करना है कि आपको कौन सा आनंद चाहिए ......किसी आदमी के लिए कुटिया में
भी आनंद हीआनंद है और अपने मुकेश भाई अम्बानी को अपने उस 23 मंजिला घर में भी
आनंद मिला या नहीं मैं कह नहीं सकता ........और आज मुझे ये भी पढने को मिला कि
बाबा के ज़्यादातर समर्थक intellectually challenged lower middle class लोग हैं
......मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूँ .....की हम सब लोग जो उस दिन रामलीलामैदान
में भूखे प्यासे बैठे थे ...रात भर पुलिस से पिटते रहे ......अगले दिन धूप
में...... 41 डिग्री में ....सारा दिन अपने दोस्तों को ढूंढते रहे ........(
तकरीबन सबके फोन बंद हो चुके थे ..चार्ज न होने के कारण ) हम लोग वाकई
intellectuals नहीं है ....intellectual होते तो अपने बेडरूम में ac 16 डिग्री
पे चला के सोते ...देश तो जैसे तैसे चल ही रहा है .......intellectual वो होता
है जो morning walk पे भी अपनी SUV में जाता है .......जिसकी लड़की की शादी में
850 dishes serve होती हैं जिसमे 25 किस्म के तो पुलाव होते हैं .......हम दाल
भात खाने वाले लोग ........हमें बात बात में कंधे उचका के oh noooo ....oh shit
कहना तक नहीं आता .......हम भोजपुरी और हरयाणवी में बात करने वाले लोग
.......हम कहाँ के intellectual .....
ये भी कहा जा रहा है की बाबा को अपना काम करना चाहिए ........जिसका जो काम है
उसे वो करना चाहिए ......सबको सिर्फ अपना काम करना चाहिए ......बात भी सही है
.......बाबा को योग सिखाना चाहिए ....चंदा बटोर के बड़ा सा AC आश्रम बना के
अपने भक्तों से चरण पुजवाने चाहिए ..........किसान खेती करे ...student पढ़ाई
करे ...दुकानदार दुकान चलाये ....... गृहणी घर का झाड़ू पोंछा करे ......अभिनेता
फिल्म बनाए ...लोगों की शादी में नाचे और पेप्सी बेचे ......हम अखबार और चैनल
चलायें .....नेता देश चलायें .......सही बात है ..हम साले दो कौड़ी के लोग
...खेती बाड़ी छोड़ के यहाँ क्या कर रहे हैं, दिल्ली में .......हम अनशन करेंगे
तो इनकी बेटी की शादी में 850 dishes बनाने के लिए अन्न कौन उगाएगा
.......हमारा बाप ???????? ऊपर से हमें मालूम ही क्या है काले धन क
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें